Gold Silver

गजब ऑफर2000 रुपये में पंसद करो लडक़ी, ले जाये अपने साथ

गुरुग्राम। एमजी रोड के एमजीएफ मेगा सिटी मॉल में दो स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। डीसीपी ईस्ट की स्पेशल टीम ने यहां रेड कर 18 युवतियों को हिरासत में लिया और 11 लोगोंको अरेस्ट किया। युवतियों को पूछताछ के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जबकि 11 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन 11 आरोपियों में 7 कस्टमर, 2 मैनेजर व 2 मालिक शामिलहैं। सभी युवतियां थाईलैंड और देश के अलग-अलग राज्यों यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं।डीसीपी ईस्ट विरेंद्र विज की ओर से सूचना के आधार पर दो स्पा सेंटर पर रेड के लिए एसीपी हेडक्वार्टर की अगुवाई में स्पेशल टीम तैयार की गई। ये टीम सोमवार रात को एमजी रोड पर एमजीएफ मेगासिटी मॉल पहुंची। यहां पर टीम की ओर से दो पुलिसकर्मियों को फर्जी ग्राहक बनाकर इन दोनों स्पा सेंटर में भेजा गया। फर्जी ग्राहकों ने यहां के मैनेजर से देह व्यापार को लेकर बात की तो उन्होंने हामी भरदी। जिसके बाद फर्जी ग्राहकों से इशारा पाकर पुलिस की टीम पहली मंजिल पर स्थित ईवेंथे स्पा और एलकॉर स्पा में पहुंची।

Join Whatsapp 26