
गजब अब तो हद हो गई: रिश्वत में पकड़े गये बाबू ने पहले ही डीओ जारी करवाने के एवज में 5 किलो घी भी ले लिया






बीकानेर। सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई करते हुए विद्युत निगम के बाबू को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैप होने वाला कर्मचारी लूणकरणसर विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत बाबू मुबारक अली है। जिसको एसीबी की टीम ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुबारक अली ने मुरलीधर के खेत में कृषि कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर व डीओ जारी करवाने की एवज में परिवादी से पहले 10 हजार रुपए 5 किलो घी ले चुका था। अब पुन: आरोपी द्वारा परिवादी से एक हजार रुपए रिश्वत देने की मांग की। जिसकी शिकायत परिवादी द्वारा एसीबी में दर्ज करवाई गई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करते हुए आज आरोपी मुबारक अली को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


