गजब: अब चोरों व नशेडियों से भगवान को भी डर, शहर के इस मंदिस से मूर्ति पार की

गजब: अब चोरों व नशेडियों से भगवान को भी डर, शहर के इस मंदिस से मूर्ति पार की

गजब: अब चोरों व नशेडियों से भगवान को भी डर, शहर के इस मंदिस से मूर्ति पार की
बीकानेर। देवी माँ के मंदिर में दर्शन कर मूर्ति चोरी कर ले गये। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास की है। जहां पर 09 नवम्बर की शाम को एक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरों में मंदिर से चोरी कर मूर्ति ले जाते हुए दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार सच्चियास माताजी मंदिर में अनुष्ठान के लिए रखी गई करीब साढ़े चार ग्राम चांदी की मूर्ति एक व्यक्ति उठाकर ले गया। इस सम्बंध में पुजारी परिवार की और से नयाशहर पुलिस को परिवाद दिया गया है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति मंदिर में आता है। माताजी के दर्शन करता है। इस दौरान पास में एक अन्य व्यक्ति खड़ा होता है। उसके जाने का इंतजार करता है। जैसे ही दूसर व्यक्ति चला जाता है तो व्यक्ति मूर्ति को उठा ले जाता है। मंदिर प्रन्यास की तरफ से नयाशहर थाने में मुकदमें की अर्जी लगाई गई है। पुलिस ने मौका व सीसीटीवी देखें हैं। सीसीटीवी में चोर की शक्ल और हुलिया बिल्कुल स्पष्ट नजऱ आ रहा है। मामले की जांच रामफल को दी गई है। इन सभी घटनाओं के पीछे चोरों के अलावा नशेड़ी भी शामिल हैं। नशे की जड़ें जितनी गहरी होती जा रही है, चोरी सहित अन्य अपराध भी उतने ही बढ़ रहे हैं। जिसमें छीनाझपटी व चोरी के मामले बढ़े है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |