गजब: सोने-चांदी की जगह अब चोर खाद्यय पदार्थ पर कर रहे है हाथ साफ

गजब: सोने-चांदी की जगह अब चोर खाद्यय पदार्थ पर कर रहे है हाथ साफ

बीकानेर। बीकानेर की एक दुकान से चोर एक क्विंटल से ज्यादा घी चोरी करके ले गए। ये घी दुकान में डिब्बों और जार में रखा था। न सिर्फ घी बल्कि इसके साथ रखे गैस सिलेंडर और अन्य सामान भी ले गए। मामला गंगाशहर थाने में दर्ज हुआ है, जहां सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
अजमेर निवासी नन्दलाल जाट की यहां गंगाशहर की गली नंबर पांच में दुकान है। वो अर्से से बीकानेर में ही रह रहा है और यहीं पर दुकान चलाता है। उसकी दुकान से देर रात करीब साढ़े तीन बजे चोर पहुंचे और पीपों और जार में रखा घी चोरी कर लिया। इसके साथ ही घी तौलने के लिए रखे गए दो कांटे, तीन-चार सिलेंडर भी ऑटो में डालकर ले गए। एफआईआर के मुताबिक दुकान में रखा एसी भी बड़ी आसानी से उतारा और अपनी ऑटो में डालकर ले गए। इसके अलावा धूप का महंगा चश्मा भी चोर अपने साथ ले गए।
गश्त का असर नहीं
गंगाशहर की गली संख्या पांच में चोरों ने इतना सामान ले जाने के लिए करीब आधा घंटे से ज्यादा का समय लिया होगा। इसके बाद भी पुलिस गश्त वहां नजर नहीं आई। चोर बड़ी आसानी से सारा सामान समेट कर ऑटो में चले गए लेकिन पुलिस गश्त का कहीं कोई अता पता नहीं था। रात दो बजे से सुबह पांच बजे तक ये गलियां सूनसान रहती है और इस दौरान ही चोरी की घटनाएं होती है।
श्रीडूंगरगढ़ के सेरुणा में भी चोरी
सेरुणा में विष्णु स्वामी के घर में घुसकर चोरों ने छह लाख रुपए नकद और पांच सोने की अंगुठियां, एक सोने का हार, दो सोने की रखड़ी, पांच फुलड़ा, कान के लूंग सहित सोने चांदी का काफी सामान ले गए। लाखों रुपए कीमत के जेवरात के साथ नगदी भी ले गए। आशंका है कि करीब आठ-नौ लाख रुपए का सामान चोर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |