
गजब: बीकानेर शहर के इन इलाकों में सडक़ पर खेलते है जुआ, पुलिस लगातार दे रही है दबिश





गजब: बीकानेर शहर के इन इलाकों में सडक़ पर खेलते है जुआ, पुलिस लगातार दे रही है दबिश
बीकानेर। शहर में दीपावली के नजदीक आते ही जगह जगह जुए का बाजार लग जाता है। जिसमें नत्थुसर गेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती, जय हजारा दल भवन के पीछे, झंवरो के चौक आस पास, मोहता चौक , बड़ा बाजार, अनाज मंडी सहित कई ऐसे इलाके है जहां शाम होते ही जुआरियों का बाजार लग जाता है। जहां युवावर्ग बिना किसी डर भय के खुल्ले में पास पर जुआ खेलते नजर आते है। पुलिस भी बरारब कोशिश कर रही है लेकिन इसके हौसले इतने बुलंद है कि ये बिना किसी डर के जुआ खेलते है। पुलिस व जुआरियों के बीच शह मात का खेल चल रहा है।




