अमावस्या को गायों को दिया हरा चारा पानी रोटी

अमावस्या को गायों को दिया हरा चारा पानी रोटी

बीकानेर। लॉकडाउन में जहां आमजन को खाने की व्यवस्था कही से भी हो जाये लेकिन बेजाबुन पशुओं के लिए भूख व प्यास बुझाने के लिए गोरक्ष सेवा समिति के सदस्य पंकज मोढाणी ने भीनासर गोचर भूमि और उसके आसपास अमावस्या के दिन विचरण कर रहे भूखे प्यासे पशु पक्षी स्वान के लिए भी निरंतर चारे दाना सब्जी पानी के टैंकर की व्यवस्था की गयी इस कोरोना महामारी के चक्कर में संस्था के तमाम पदाधिकारियों ने पिछले काफी दिनों से उन पशु पक्षियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है इस दौरान मोहित बुच्चा रामदेव मोढाणी सुरेश मेवाड़ा दीपक गहलोत अरिहंत बुच्चा भागीरथ खुडिय़ा गणेश खुडिय़ा लीलाधर माहर धनसुख जी मांगर मनीष मोढाणी लक्ष्मीनारायण खुडिय़ा प्रभु उपाध्याय मुकेश सेन बबलू गहलोत यश बुच्चा आदि संस्था के पदाधिकारी मौजुद थे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |