
राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी अमरजीत विश्नोई को इस जगह से किया गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में






राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी अमरजीत विश्नोई को इस जगह से किया गिरफ्तार, ऐसे आया पकड़ में
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) की सूचना पर राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी और गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी अमरजीत विश्नोई को इटली से गिरफ्तार कर लिया गया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पिछले लंबे समय से अमरजीत सिंह को ट्रैक कर रही थी। उसकी लोकेशन इटली आई तो ये जानकारी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को दी गई। इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया। अब इटली पुलिस ने उसे सिसली प्रांत से गिरफ्तार कर लिया। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- अमरजीत सिंह विश्नोई की तलाश में राजस्थान पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। उसकी लोकेशन इटली की मिलने पर इंटर पोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया। एंबेसी के जरिए उसकी लोकेशन इटली पुलिस को दी गई। इटली पुलिस ने 8 जुलाई को उसे डिटेन कर लिया था। अब जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। दिनेश एमएन ने बताया- अमरजीत विश्नोई दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में वांटेड है। इसकी तलाश में कई बार राजस्थान पुलिस ने भी छापेमारी की थी। आरोपी बीकानेर में हुई एक घटना के बाद से फरार था। फरारी के दौरान इसने राजू ठेहट को मारने के लिए बदमाशों के साथ-साथ हथियारों की भी व्यवस्था की थी। इस पर हरियाणा में भी एक मर्डर करने का आरोप है।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
एडीजी क्राइम ने बताया- एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स राजू ठेहट हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। इस गैंग के सब सक्रिय अपराधी, आरोपियों को शरण देने वाले और सोशल मीडिया के फॉलोअर्स के मोबाइल का एनालिसिस किया गया। मोबाइल के एनालिसिस में रोहित गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश अमरजीत विश्नोई की लोकेशन इटली में होना सामने आया। इसके बाद इसके खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया और इटली पुलिस को अमरजीत की लोकेशन की जानकारी दी गई। इटली पुलिस ने सिसली शहर के कस्बे तरपानी में दबिश देकर अमरजीत सिंह विश्नोई को पकड़ लिया। इटली पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड के वांटेड अमरजीत सिंह को सीबीआई के जरिए सौंपा है। सीबीआई टीम के जरिए जल्द ही राजस्थान पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी।


