
अमर शहीद बीरबल सिंह जीनगर को किया याद






बीकानेर। अमर शहीद बीरबल सिंह जीनगर के स्वतंत्रता आंदोलन 30 जून 1946 को शहीद की 74 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लॉक डाउन के कारण जीनगर समाज के बंधुओं ने अपने अपने घरों में किया । जिसके तहत बीरबल सिंह जीनगर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस मौके पर जीनगर समाज के वरिष्ठ नागरिक वह भामाशाह मदन लाल जीनगर,जीनगर समाज के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सिरोही( जीनगर ),मीना जीनगर,जुगल किशोर जीनगर,करण जीनगर ,नवीन जीनगर, रिद्धि जीनगर,सिद्धि जीनगर ,पूनम जीनगर,नियति जीनगर आदि बच्चों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की के साथ ही बच्चों ने भी शहीद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


