गायों में फैल रही लंपी बीमारी से फिटकरी की कालाबाजारी शुरू, दुगुने दामों में बिक रहा

गायों में फैल रही लंपी बीमारी से फिटकरी की कालाबाजारी शुरू, दुगुने दामों में बिक रहा

बीकानेर. पशुओ मे लंपी बीमारी के चलते मंडी मे फिटकरी की कालाबाजारी शुरू जंहा एक तरफ पशुओं मे लिंपी बीमारी से रोज सैकडों गाये मर रही है वही उनके इलाज के लिए काम मे आने वाली फिटकरी की कालाबाजारी शुरू हो गई है एक गोपालक ने बताया की पशुओं मे जो अभी बीमारी चल रही है उसमे फिटकरी का रोल अहम है जिससे पशुओ को बचाया जा सकता है जैसे इस बात का पता मंडी के व्यापारियों को चला तो एक ही दिन मे फिटकरी के दाम आसमान पर चढा दिये नोरमल दिनो मे फिटकरी के दाम 50किलो का कटा 900 रुपये मे मिलता था लेकिन आज 15 सौ रुपये मे भी नही मिल रहा जंहा एक और सरकार पशुओं को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वही दुसरी और बजारो मे फिटकरी की कालाबाजारी जोरो पर है फिटकरी से पशुओ को नहलाने से 36 घंटे मे बीमारी से आराम मिल जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |