
अल्टो कार चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, कार को किया बरामद





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अल्टो कार चोरी के प्रकरण में नोखा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को पकड़कर उसके कब्जे से कार को बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार नोखा वार्ड नं.18 निवासी दुलीचंद पुत्र तुलसीराम सुथार को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी की गई कार को बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि धीरज चावला पुत्र मदनलाल वार्ड नं. 18 रेल्वे लाईन के पास नोखा निवासी ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी कि मेरे नाम से एक गाड़ी अल्टो कार नं. आरजे 14 सीसी 9579 जिसका मैं मालिक हूं। उक्त गाड़ी को मैंने घर के सामने खड़ा किया था, आज सुबह उठकर संभाला तो अल्टो कार वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी को चोरी कर ले गया। पुलिस ने वारदात को ट्रेस आउट करते हुए आरोपी दुलीचंद पुत्र तुलसीराम को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से प्रकरण में चोरी की गई अल्टो कार बरामर की गई।


