Gold Silver

अल्टो कार व थार आमने सामने भिड़े, चार जने बुरी तरह घायल

बीकानेर। बीदासर रोड पर पुदंलसर फांटा के पास एक थार व अल्टो गाड़ी आमने सामने टकराई है जिसमें चार जने चोटिल हो गए है। हेड कांस्टेबल आवड़दान टीम सहित मौके पर पहुंचे और आवड़दान ने बताया कि अल्टो कार में सवार मंडी व्यापारी मामराज चोटिल हो गया है तथा थार में सवार सुजानगढ़ निवासी विमला पत्नी अमृतलाल सोनी, विक्रम व सोनू चोटिल हो गए है। सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है व चिकित्साकर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26