चोरों ने घरों के साथ साथ अब भगवान के मंदिरों में भी हाथ साफ कर रहे है, इस मंदिर में फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने घरों के साथ साथ अब भगवान के मंदिरों में भी हाथ साफ कर रहे है, इस मंदिर में फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने घरों के साथ साथ अब भगवान के मंदिरों में भी हाथ साफ कर रहे है, इस मंदिर में फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोर पुरी तरह से सक्रिय है आये दिन बंद घरों व मंदिरों में चोरी की वारदाते लगातार हो रही है। इसी क्रम में कोलायत के गडिय़ाला में स्थित करणी माता मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। इस मंदिर से चोर चांदी के बने 18 छत्र चोरी करके ले गया, वहीं दान पेटी में रखे करीब बीस हजार रुपए भी चोरी हो गए।
गडिय़ाला निवासी बजरंग दास साध ने कोलायत थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर में कहा गया है कि देर रात आए चोरों ने मंदिर में लगे छत्र चोरी किए। इन सभी छत्र का वजन करीब पौने किलो था। इसके अलावा करणी माता की करीब 250 ग्राम वजन की मूर्ति भी उठा ले गया। मंदिर की दान पेटी में रखे रुपए भी ले गए। इसमें करीब 20 हजार रुपए थे। मंदिर के ताले तोडक़र चोर ने प्रवेश किया है और काफी देर तक यहां रुककर सामान एकत्र करके ले गया है।
सुबह जब पुजारी यहां पहुंचा तो मंदिर का गेट खुला मिला और अंदर सामान बिखरा हुआ था। छत्र गायब थे और भेंट पात्र भी टूटा हुआ था। कोलायत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। फिलहाल चोरी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मुखबीरों से सूचनाएं एकत्र कर रही है कि संदिग्ध कौन है?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |