शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को हुनरमंद बनाने की भी जरूरत: बेनीवाल - Khulasa Online शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को हुनरमंद बनाने की भी जरूरत: बेनीवाल - Khulasa Online

शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को हुनरमंद बनाने की भी जरूरत: बेनीवाल

लुणकनसर से संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा

खुलासा न्यूज़ , लूणकरणसर  । राज्य की कांग्रेस सरकार ने गांव ढाणी स्तर तक शिक्षा का ढांचा सुधारने के लिए स्कूलों की क्रमोन्नति का कल्याणकारी कार्य किया है आज के दौर मे बच्चों में शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ उनको हुनरमंद बनाना बहुत जरूरी है यह विचार सोमवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने मनापरसर व चक 5 सीएचएम मे नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विधालयो के उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे ।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव के शैक्षिक उत्थान के साथ-साथ ढांचागत विकास कार्य व किसानों के लिए अल्पकालीन ऋण सुविधाएं मुहैया करवा रही है किसानों को कृषि उपज मंडी में भी सरकार ने आवश्यक सुविधाए मुहैया करवाई है बेनीवाल ने दोनों कार्यक्रमों में बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने व जीवन में अपने लक्ष्य को हासिल कर मातृभूमि का नाम रोशन करने की सीख दी ।

पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 3 सालों के दौरान राज्य की कांग्रेस सरकार ने लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के विकास में पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की अनुशंसा पर सकारात्मक कदम उठाया है ।

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पूर्व प्रधान श्योदानाराम नायक शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा मनापरसर सरपंच पप्पूराम मेघवाल किशनासर सरपंच मोहनराम सारण गोपल्याण सरपंच प्रतिनिधि सुल्तान जाखड़ उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला पूर्व सरपंच रामचंद्र मोची पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम आजाद लालचंद गोदारा जैसा राम मेघवाल इमीचंद गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य रूपाराम गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भगवानाराम गोदारा मनीराम जाखड़, मनफूलराम बिश्नोई रिछ्पाल पूनिया भूपराम डेलू कालूराम सियाग आत्माराम पूनिया मांगीलाल गोदारा जयपाल गोदारा आयोजक कमेटी के श्रवणराम गोदारा दौलतराम गोदारा राकेश गोदारा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26