Gold Silver

बीकानेर/ वरिष्ठ अध्यापक पदों का आवंटन, आदेश जारी

खुलासा न्यूज लुणकनसर बीकानेर 11 स्कूल में अलॉट किया उर्दू विषय का पद

वरिष्ठ अध्यापक पदों का आवंटन, अब हो सकेगी नियुक्ति

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शिक्षा विभाग ने बीकानेर जिले के करीब 11 स्कूलों में उर्दू विषय के पद आवंटित कर दिए हैं। इन स्कूलों में उर्दू टीचर की पोस्टिंग हो सकेगी। पद आवंटित होने से नए पदों पर भर्ती का रास्ता भी खुल सकेगा। सोमवार को जारी आदेश में प्रदेश के हर जिले के स्कूल को उर्दू विषय के पद दिए गए हैं।

डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर व सरपंच प्रतिनिधि शफी मोहम्मद दाऊदसर के प्रयास से और  विरेन्द्र बेनीवाल  की अगुवाई में ग्राम पंचायत दाऊदसर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय लालसर, ग्राम पंचायत जामसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर, ग्राम पंचायत जलालसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालसर में उर्दू विषय के नए पद आवंटित करने के लिए जो प्रयास किए थे ।

पूर्व गृह व परिवहन मंत्री य विरेन्द्र  बेनीवाल  के प्रयासो से राजकीय माध्यमिक विद्यालय लालसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर, व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालसर में तीन उर्दू के पदों के लिए अथक प्रयास किए थे । जिसके कारण हमेशा ही विद्यार्थीयों को परेशानी का सामना करना पड़ता था । जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत उर्दू विषय के नए पद दिए गए हैं, ताकि उर्दू शिक्षा प्रभावित नहीं हो। जिसमे बीकानेर जिले के 11 पदों का आवंटन किया गया था जिसमे मंत्री महोदय के प्रयासों से तीन पद क्षेत्र में देने के लिए प्रयास किया । प्रदेश में ऐसे अनेक स्कूल है, जहां उर्दू विषय का पद नहीं होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही थी।

Join Whatsapp 26