
राज्य के छह अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों को कोलायत में कृषि भूमि का आवंटन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य खेल नीति एवं राजस्थान उपनिवेशन नियम 1975 के नियम 24 के अंतर्गत राजस्थान के 6 अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खेलों के प्रतिभागियों एवं पदक विजेताओं को उपनिवेशन तहसील कोलायत में नियमानुसार 25 बीघा तक कृषि भूमि के पट्टे अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर श्री अरविन्द कुमार जाखड़ द्वारा वितरित किये गए। इस अवसर पर आयुक्त उपनिवेशन श्रीमती वन्दना सिंघवी ने दूरभाष के माध्यम से खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा राजस्थान का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इन खिलाडिय़ों से राज्य के नवयुवाओं को खेलों से जोडऩे एवं खेलों के प्रति रूचि जागृत करने की अपेक्षा की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



