Gold Silver

गठबंधन की चर्चाओं पर लगा विराम, इस पार्टी ने सात राज्यों में चुनाव लडऩे का किया ऐलान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद प्रदेश में भी सरगर्मियां तेज हो गयी है। कांग्रेस के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी के गठबंधन को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही थी, लेकिन पूर्णतया चर्चाओं पर विराम लग गया है। भारतीय आदिवासी पार्टी ने राजस्थान सहित 7 प्रदेशों में चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी पधाधिकारियों ने जयपुर में बैठक कर राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी का ऐलान किया।
पार्टी ने डूंगरपुर बांसवाड़ा लोकसभा- राजकुमार रौत (विधायक चौरासी), उदयपुर लोकसभा- प्रकाश चंद्र बुझ और बागीदौरा उपचुनाव के लिए जय कृष्ण पटेल को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि लगातार राजस्थान में कांग्रेस के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं की बैठकें चली और गठबंधन पर बातचीत हुई लेकिन गठबंधन स्वरूप नहीं ले पाया। जिसके चलते आज भारतीय आदिवासी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रौत ने कहा- भारत आदिवासी पार्टी राजस्थान और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024, राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024, आँध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में हमारी पार्टी स्वतंत्र रूप से मजबूती के साथ चुनाव लडऩे जा रही हैं। हमारी पार्टी इस बार राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दादरा नागर हवेली, झारखंड, छत्तीसगढ़ की लगभग 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Join Whatsapp 26