शहर टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत में लग रहे लीपापोती के आरोप, लोगों ने कहा- घटिया किस्म का हो रहा काम

शहर टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत में लग रहे लीपापोती के आरोप, लोगों ने कहा- घटिया किस्म का हो रहा काम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लंबे समय बाद शहर की टूटी-फूटी सड़कों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा बजट पास किया है। इस बजट में सड़कों की मरम्मत के काम शुरू हो चुके है। लेकिन सड़कों की मरम्मत में लोग लीपापोती के आरोप लगा रहे है। लोगों का कहना है कि कदम घटिया किस्म की सड़कें बिछाई जा रही है जो कुछ बाद में टूट जाएगी और हालात वहीं के वहीं बन जाएंगे। दरअसल, शहर के दोनों विधानसभाओं में सड़कों की मरम्मत के काम होना है। पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में कुछ सड़कों का काम शुरू हो गया है, जहां काम हुआ है वहां के लोग इस काम से संतुष्ट नहीं है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बिछाई जा रही डामर में बिल्कुल घटिया किस्म की है, गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है, सुखी डामर बिछाई जा रही है, जो कुछ समय बाद टूट जाएगी। इस प्रकार का काम नहीं करवाया जाए तो ही अच्छा है, क्योंकि इस घटिया स्तर के काम से सरकार और आम-आदमी दोनों का नुकसान होता है। वहीं सरकार की छवि को आम-आदमी के बीच खराब किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी के हिसाब से काम रहे है। जिस सड़क को बनाने में पांच से सात दिन लगने चाहिए, उसको मात्र एक दिन में कप्लीट किया जा रहा है, ऐसे में गुणवता व मजबूत काम की तो बात ही दूर है। लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बनाई जा रही सड़क को देखने व जांचने के लिए एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है, जिसका फायदा ठेकेदार व अन्य मिले हुए लोग उठा रहे है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकार को नुकसान होना और आम-आदमी को गड्ढों में ठोकरा खाना तय है।

Join Whatsapp 26