
कुलपति सहित विवि के अधिकारियों पर लगे प्रताडऩा का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू






बीकानेर. एक महिला व्याख्याता ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सहित तीन के खिलाफ प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने बीछवाल थाने में आरोपियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि कुलपति डॉ रक्षपाल सिंह, विपिन लड्ढ़ा एसटीए व डॉ आईपी सिंह उसे शारीरिक, मौखिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते थे। आरोपियों की नजर पीडि़ता पर सही नहीं थी। उसे काफी परेशान किया गया। मामला पुराना है। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 354 आईपीसी की विभिन्न उपधाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


