
धोखाधड़ी के आरोप,ना गाड़ी दी और ना ही पैसे






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। धोखाधड़ी से पैसे ले जाने का मामला सामने आया है। सदर पुलिस थाने में वैध मघाराम कॉलोनी के रहने वाले ओमप्रकाश विष्णोई ने सर्वोदय बस्ती निवासी मोहम्मद सलीम के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है। घटना कोर्ट परिसर में 20 दिसंबर 2021 की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी इसके पास से बाइक के चालीस हज़ार रुपये ले गया और फ़ाइनेस कंपनी में जमा नहीं करवाये। प्रार्थी ने बताया कि पैसे नहीं जमा कराने के कारण कंपनी उसके पास से गाड़ी ले गई। कई मर्तबा आरोपी को कहने के बाद भी आरोपी ना तो गाड़ी दिलवा रहा है और नाही पैसे दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।


