Gold Silver

शहर के इस थाने इन खाकीधारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप

बीकानेर। बीकानेर के सदर थाने में कचहरी रोड़ निवासी भागीरथसिंह राजपुरोहित ने नयाशहर थाने के एसआई सुशीला मीणा, एएसआई सुरेश यादव, कांस्टेबल कांता विश्नोई एवं कांस्टेबल के पति अशोक विश्नोई, फलौदी निवासी जयप्रकाश विश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जरिए इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसने एक स्कार्पियो गाड़ी का सौदा 4 लाख 10 हजार रुपए में किया था। लेकिन आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए झुठा चालान बनाया एवं गाड़ी थाने में खड़ी करवा ली। मामला दर्जं हो गया है एवं जांच सदर थाने के एसआई जीतराम करेगें।

Join Whatsapp 26