[t4b-ticker]

हथियारों से लैस होकर खेत में आकर जाति सूचक गालियां निकालकर की मारपीट का आरोप

हथियारों से लैस होकर खेत में आकर जाति सूचक गालियां निकालकर की मारपीट का आरोप
बीकानेर। खाजूवाला हथियारों से लैस होकर खेत में आकर जाति सूचक गालियां निकालने तथा हमला कर मारीपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया किप्रार्थिया के अनुसार स्वर्णजीत कौर पत्नि केवलसिंह जाति मजहबी निवासी 3
केजेडी के नाम से चक 5 केजेडी के मुरबा नं. 100/56 में 3.50 बीघा भूमि है जो कि सुखदेवसिंह पुत्र सरदारासिंह से खरीद की हुई है। 14 जुलाई को दोपहर 1:56 बजे पानी की बारी थी। प्रार्थिया अपने पिता के साथ खेत में पानी की बारी लगवा रही थी। देवीलाल, सुखदेव, मंगलसिंह पुत्र सुखदेव, जमीरखां निवासी 20 केवाईडी, प्रभूराम, अबास पुत्र अमीरखां खाजूवाला तथा 20 अन्य व्यक्तियों ने हथियारों के साथ लैस होकर मेरे खेत में आये तथा हमें जाति सूचक गालियां निकालने लगे तथा हमारे उपर हमला किया और मेरे साथ मारपीट करने लगे। देवीलाल, जमीरखां, अबास ने मेरे कपड़े फाड़ दिये तथा बालों से पकडकऱ खींचने लगे और मेरे पिता के साथ मारपीट की। हमने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने धारा 115 (2), 329 (4), 74, 75 (2), वीएनएस 2023 व 3 (1) (वी), 3 (1) (जी), एसी/एसटी एट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp