
घर में घुसकर मारपीट की, पैसे व चेन छीन ले जाने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में शेरूणा थाने में पुनरासर निवासी रामचन्द्र जाट ने अशोक पुत्र रूपाराम, राजूराम पुत्र नारायणराम, अमराराम पुत्र मालाराम, सरवन पुत्र अमराराम, कानाराम पुत्र मालाराम, रमेश पुत्र मालाराम, रूपराम पुत्र रामूराम, सारदा पत्नी अमराराम, संतोष पत्नी रूपराम, सोम पुत्री रूपराम, प्रियंका पुत्री रूपराम, केसर पत्नी नारायणराम, पेमा पुत्री नारायणराम व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के घर पुनरासर में 22 सितम्बर की रात को 11 से 12 बजे के बीच की है। परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली गलौच की और मारपीट करने लगे। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसके भाई के साथ मारपीट की और जेब से 30 हजार रूपए छीनकर ले गए। परिवादी का आरोप है कि आरोपी इस दौरान उसके भाई की चैन भी तोड़कर ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


