Gold Silver

मसाज पार्लर में वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप,5 लाख रूपये मांगे

नागौर। जिले के कुचामन शहर स्थित मसाज पार्लर में एक युवक का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे 5 लाख रुपये मांगने और नहीं देने पर वीडियो शेयर कर प्रतिष्ठा धूमिल करने की धमकियां देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त पत्रकार है और आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है। आखिरकार पीडि़त पत्रकार ने मंगलवार शाम कुचामन थाने में आरोपी मसाज पार्लर संचालक और उसके पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि वो कुचामन क्षेत्र से एक समाचार पत्र के लिए न्यूज़ व वीडियो लिखने का काम करता है। 4 महीने पहले शाम 7 बजे वो समाचार संकलन के काम से कुचामन शहर स्थित डायमंड स्पा मसाज पार्लर में गया था। इस दौरान उसके द्वारा करवाई गई मसाज की स्पा मालिक चैनाराम चौधरी ने वीडियो क्लिप बना ली। इसके बाद स्पा मालिक चैनाराम चौधरी उसे वो वीडियो क्लिप दिखाकर रुपये ऐंठने लगा। पीडि़त ने बताया कि पहले तो बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन अब स्पा मालिक चैनाराम और उसका पार्टनर मिलकर उसे ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे है। उसे धमकियां दी जा रही है कि अगर उसने 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वीडियो सभी जगह शेयर कर उसे बदनाम कर देंगे और जान से मार देंगे।

Join Whatsapp 26