Gold Silver

मारपीट, तोडफ़ोड़, छीना झपटी व गाली-गलौज का आरोप, क्रॉस केस दर्ज

 

बीकानेर। अपराधियों और चोरों को पुलिस का डर नहीं रहा। आए दिन चोरी और जानलेवा हमले की रिपोर्ट थानों में दर्ज हो रही है, लेकिन आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। गुरुवार को गंगाशहर की गोपेश्वर बस्ती में एक परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला करने के लिए लाठी-सरिये लेकर पहुंचे। घरवालों ने जब आरोपियों की इस गुंडई का वीडियो बनाना शुरू किया तो वे घर के बाहर खड़ी तीन बाइक तोडऩे लगे। हालांकि इस मामले में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है। जिसमें मारपीट कर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया गया है।

गोपेश्वर बस्ती स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाली परमेश्वरी पत्नी कुंदनमल सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपी हथियार और लाठी-सरिये लेकर उसके घर 2-3 बजे पहुंचे और घर का फाटक और घर की दीवारों पर लगे काच तोडऩे लगे। इस बीच उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चियों को मारने का प्रयास भी किया। जब परिजन इस घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। महिला ने शशिकांत गहलोत, अशोक जाट, बाबूलाल पंडित, गणेश पंडित, शिव कुमार, यश ओझा, सुशील जाजड़ा तथा अर्जुन जीनगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

वहीं, क्रॉस मामले में गोपेश्वर बस्ती रामदेव मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन पुत्र रामकिशन जीनगर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जातिसूचक गालियां निकाली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित मनोज सोनी, चारुलाल जाट, जेठाराम जाट व अर्जन सोनी व पांडे सहित दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26