
युवती से रिलेशन बनाने के प्रयास का आरोप, मना करने पर नकदी लेकर हुआ फरार






खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर में शहर की एक युवती ने कुछ समय पहले तक पंजाब में उसके साथ काम करने वाले युवक पर उसके साथ रिलेशन बनाने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। युवक श्रीगंगानगर में उसके घर के पास के ही इलाके में रहता था। इस दौरान उसने युवती से रिलेशन बनाने का प्रयास किया और बाद में एक दिन मौका पाकर घर से 10 हजार रुपए चुराकर भाग गया। पुलिस के अनुसार घटना करीब डेढ़ महीने पुरानी है। युवती ने इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया। युवती ने युवक के जो ठिकाने बताए हैं, उन पर पुलिस ने दबिश दी है, लेकिन युवक अब तक नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार युवती का युवक से सिरसा में कामकाज के दौरान परिचय हो गया। बाद में दोनों ने पंजाब में एक साथ काम किया। बाद में दोनों ही श्रीगंगानगर आकर रहने लगे। यहां शहर के प्रमुख इलाके में युवती के मकान के पास ही युवक ने किराए पर कमरा ले लिया। युवती का आरोप है कि युवक उसके मकान पर आया और उसने उससे रिलेशन बनाने का प्रयास किया। इस दौरान उसे रोकने पर आरोपी अपने साथ घर में रखे 10 हजार रुपए ले गया। पुलिस के अनुसार युवती के बताए पते पर तलाशी की गई है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने वहां पर ऐसे किसी भी युवक के रहने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। इसके लिए युवती से कुछ और जानकारियां जुटाई जा रही है।


