दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप

दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप

दहेज के लिए मारपीट कर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप
जसरासर | उत्तमामदेसर गांव की विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकले का आरोप लगाते हुए जसरासर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी बचपन में गजरूपदेसर निवासी राजूराम के साथ हुई थी। उसका मुकलावा 8-9 वर्ष पूर्व किया था। 15 दिन पहले मेरे ससुराल वालों ने मेरे साथ मारपीट की तो मेरे पिता आए व ससुराल वालों को समझाया तो कहा कि हमारे में गलती हो गई माफ कर दो। 17 फरवरी को सुबह 7 बजे में रसोई में बैठी थी तो मेरा पति, सास, देवर, जेठ सभी ने कहा कि राड को मार दो। मेरे पति ने मेरे को जान से मारने की नियत में गला दबाया और सभी ने मेरे साथ मारपीट की तो अपने पिता को फोन किया कि मुझे सुसराल वाले मार देंगे, मुझे यहां में ले जाओ। सूचना मिलने पर मेरे दो भाई मोटरसाइकिल लेकर आए तो मेरे भाइयों के साथ भी मेरे सुसराल वालों ने मारपीट की और मुझे पहने हुए कपड़ों में घर में धक्का देकर निकाल दिया। मेरे गहने भी रख लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |