
चैक का दुरूपयोग करने का आरोप, लोन के पैसे लौटा दिए, लेकिन नहीं मिले कागजात






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चैक का दुरूपयोग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में श्यामजी हनुमानजी मंदिर के पास रहने वाले मनोज जाट ने उगमपुरा के रहने वाले रामकिशन पुत्र कानाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मकान में चिनाई का काम करता है। किसी काम के कारण उसे एक लाख रूपए की जरूरत थी। इस दौरान आरोप ने उसे कहा कि बजाज फाइनेंस से लोन करवा दूंगा। जिसके बाद आरोपी ने परिवादी से तीन चैक हस्तारक्षशुदा और एक स्टांप ले लिया और पैसे दिलवा दिए। परिवादी के अनुसार उसने आरोपी को वापस पैसे मजदूरी करके दे दिए लेकिन आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए चैक में रूपए भरकर बैंक में लगा दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


