Gold Silver

पट्टो का धोखाधड़ी पूर्वक अनुमोदन करवाने का आरोप,तत्कालीन सरपंच व ग्राम सेवक सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पट्टो का धोखाधड़ी पूर्वक अनुमोदन करवाने का आरोप,तत्कालीन सरपंच व ग्राम सेवक सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
बीकानेर।
कूटरचित पट्टो का धोखाधड़ी पूर्वक अनुमोदन करवाकर जालसाजी का मामला सामने आया है। इस संबंध में तत्कालीन सरपंच व ग्राम सेवक सहित कुल छह लोगों पर छत्तरगढ़ थाने में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में 28 पीडी वार्ड नंबर 9 घड़साना निवासी सरवीना उर्फ सकीना पत्नी दिलदार ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें मकबूल खां पुत्र दीने खां, तत्कालीन सरपंच सीबानी, तत्कालीन सरपंच मघीदेवी, तत्कालीन ग्राम सेवक, रावल खां, मुस्ताक खां निवासी मोतीगढ़ नामजद है। घटना पांच फरवरी 2007 में मोतीगढ़ की है। परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने फर्जी व कूटरचित पट्टा तैयार कर अनुमोदन करवाया तथा फर्जी व कूटरचित पट्टो को यह जानते हुए जानबूझकर असली के रूप में उपपंजीयक छत्तरगढ़ में पंजीबद्ध करवा लिया। परिवादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Join Whatsapp 26