
कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खरीदीशुदा जायदाद से बेदखल करने का आरोप





कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खरीदीशुदा जायदाद से बेदखल करने का आरोप
बीकानेर। कूटरचित दस्तावेज के आधार पर खरीदशुदा अचल जायदाद से बेदखल करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला पुलिस लाईन बीकानेर निवासी माली देवी पत्नी मोहनलाल जाट ने उदासर निवासी कुलदीप सिंह उर्फ हेम सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह पुत्र जगमाल सिंह, पारीक चौक बीकानेर निवासी अनिल पारीक पुत्र पुरूषोतम दास पारीक, बिरज्जू बावरी व उसकी पत्नी तथा चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने आपस में षड्यंत्र रचकर उसकी खरीदशुदा अचल जायदाद पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उसे बेदखल करने पर उतारू है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी कूटरचित दस्तावेजों का दुरूपयोग कर रहे है। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई जयप्रकाश कोसौंपी है।




