[t4b-ticker]

मारपीट कर गाड़ी छीन ले जाने का आरोप, कोठारी हॉस्पिटल के पास हुई घटना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर गाड़ी छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम को लेकर मुक्ताप्रसाद रहने वाले गजेन्द्र ने नयाशहर पुलिस थाने में बंदी राजपूत पुत्र शेरसिंह व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना नौ अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे के आसपास कोठारी हॉस्पीटल के पास की बताई है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसकी कार के सामने बाइक लगाकर गाड़ी को रोका। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि आरोपी उससे उसकी कार छीनकर भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp