Gold Silver

बीकानेर/ रीट नकल मामला :  एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, तीनों आरोपी रिमांड पर, पूछताछ में खुले कई राज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रीट परीक्षा में चप्पल से नकल कराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तुलसाराम सहित तीन अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
तुलसाराम को अब 10 नवम्बर को अदालत में पेश किया जाएगा जबकि राजाराम और सहीराम को दो दिन की पूछताछ के बाद पेश किया जाएगा।

एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

रीट परीक्षा में नकल प्रकरण में एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार चौधरी कॉलोनी गंगाशहर निवासी 23 वर्षीय राजूराम पुत्र रेवंतराम जाट को दबोच लिया गया है। आरोपी तुलछाराम कालेर की गैंग का सक्रिय सदस्य है।

राजाराम की भूमिका संदिग्ध
इस पूरे मामले में गंगाशहर पुलिस तीनों अभियुक्तों के साथ सख्ती बरत रही है। इसी का परिणाम है कि अब तक 25 कैंडिडेट के नाम बताये गए हैं, जबकि अन्य के नाम भी एक-दो दिन में सामने आ सकते हैं। पुलिस के अनुसार नकल के लिए तुलसाराम ने ही सारी योजना बनाई थी। इसके लिए ग्राहक ढूंढने का काम राजाराम ने किया था। राजाराम की भूमिका भी इस पूरे प्रकरण में ज्यादा संदिग्ध लग रही है। कई कैंडिडेट से रुपए भी राजाराम के माध्यम से ही लिए गए थे। कुछ कैंडिडेट ने नकद रुपए थे, जबकि कुछ ने चैक के माध्यम से। सहीराम की भूमिका पर भी जांच चल रही है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि वो खुद नकल करने वाला था।

Join Whatsapp 26