
सभी राजकीय व निजी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सीबीएसई 10वीं, 12वीं व आरबीएसई कक्षा 6, 7, 8, 9 व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं कैंसिल करने के बाद अब राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों की समस्त प्रकार की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने ऑफिशियली फेसबुक पेज पर लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे देश व राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण संक्रमण में तेजी से फैलाव को मध्यनजर रखते हुए राज्य के सभी राजकीय एवं स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों की समस्त प्रकार की परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं टीचर्स से अपील है कि वे इस महामारी से बचाव के लिए पूर्व की भांति समाज में जागरूकता लाएं और अपने परिवार, पड़ोस, गांव व शहर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सजग रहें, सतर्क रहें।


