
आईएएसई (टी टी कॉलेज)बीकानेर में सत्र 25-26 में एमएड पाठ्यक्रम क़ी सभी सीट भरी संस्थान में काउंसलिंग 8 जनवरी तक होगी




आईएएसई (टी टी कॉलेज)बीकानेर में सत्र 25-26 में एमएडपाठ्यक्रम क़ी सभी सीट भरी संस्थान में काउंसलिंग 8 जनवरी तक होगी
बीकानेर। अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान, I.A.S.E. बीकानेर ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्थान के इतिहास में एक मील का पत्थर रखते हुए, इस वर्ष M.Ed पाठ्यक्रम की सभी 50 सीटें पूर्ण रूप से भर गई हैं संभवतः वर्ष 1970 के बाद यह पहली बार है जब एम एड पाठ्यक्रम में सर्वाधिक नामांकन हुआ है l राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जारी आवंटन सूची में अभ्यर्थियों ने संस्थान के प्रति भारी उत्साह दिखाया है। आईएएसई, बीकानेर के प्राचार्य डॉ रामगोपाल शर्मा के अनुसार संस्थान में शासन एवं विभाग ने एनसीटीई के मापदंड अनुसार पूर्णतया योग्य एवं नियमित स्टाफ का पदस्थापन कर दिया है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा l विदित रहे कि इस संस्थान की स्थापना वर्ष 1940 में हुई थी। तब से यह संस्थान सेवापूर्व और सेवारत शिक्षकों के प्रशिक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। चयनित छात्र/छात्राओं के लिए संस्थान में काउंसलिंग 8 जनवरी तक रहेगी l




