Gold Silver

स्कूले खुलने से पहले 16 को सभी स्कूलों में होगी पीटीएम, पेरेंट्स को दिखानी होगी सुरक्षा व्यवस्था

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरकार ने 18 जनवरी से 9वीं से 12वीं क्लास तक स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं।  प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के सभी शिक्षा अधिकारियों से ऑनलाइन संवाद किया और आवश्यक हिदायतें दीं।
प्रमुख शासन सचिव ने स्कूल खुलने से दो दिन पहले यानी 16 जनवरी को सभी स्कूलों में पीटीएम रखने के निर्देश दिए हैं। इसमें संस्था प्रधान स्कूलों में की गई व्यवस्थाओं से अभिभावकों को अवगत कराएंगे। सभी संस्था प्रधान स्कूल संचालन के लिए जारी की गई एसओपी की कॉपी हर समय टेबल पर रखेंगे। कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही स्कूलों का संचालन करना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी एसओपी का पालन करें।
अरोड़ा ने शिक्षा निदेशक से कहा कि गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण भी होना चाहिए। शिक्षा अधिकारी स्कूल खुलने से पहले तैयारियों का फीडबैक लेंगे। 11 जनवरी को कलेक्टर की अध्यक्षता में शिक्षा अधिकारियों की बैठक होगी। बीमार बच्चों को किसी भी सूरत में स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। किसी को उपस्थिति के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। अभिभावकों की सहमति से ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे।
मॉडल पेपर तैयार, जल्द मिलेंगे स्टूडेंट्स को
इस बार बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। सलेबस में 40 फीसदी कटौती की गई है। परीक्षा के बदले पैटर्न के मॉडल पेपर जल्द ही स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जाएंगे।
8वीं तक अभी ऑनलाइन पढ़ाई
कक्षा 1 से 8 तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्माइल-2 प्रोजेक्ट चलता रहेगा। कक्षा 6 से 8 तक के लिए वर्क बुक अगले महीने दी जाएगी। क्लास 1 से 5 तक वर्क बुक और पोर्टफोलियो पर काम जारी रहेगा। 9वीं से 12वीं तक पढ़ाई के लिए स्कूल तो खोले जाएंगे, लेकिन 8वीं तक के बच्चों के लिए मिड डे ील नहीं बांटा जाएगा।
मास्क के बिना टीचर-स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी एंट्री
स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए मास्क जरूरी होगा। स्टूडेंट्स के लिए सेनेटाइजर और साबुन की व्यवस्था बॉयज फंड से की जाएगी। क्लास रूम साफ-सुथरे रखने होंगे। क्लास रूम में क्षमता से 50त्न स्टूडेंट्स को ही बैठाना होगा। किसी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। इस सत्र में 15 मई तक पढ़ाई होगी। बीमारी के कारण जो स्टूडेंट्स छुट्टी पर रहेंगे, उनके लिए 15 मई से एक्स्ट्रा क्लास लगेगी।
ट्टस्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई 18 जनवरी से शुरू होगी। राज्य सरकार की एसओपी सभी स्कूलों में पहुंच जाएंगी। ऑनलाइन संवाद में सभी संभागीय संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और पीईईओ को जरूरी हिदायतें दी हैं।
सौरभ स्वामी, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

Join Whatsapp 26