[t4b-ticker]

इस स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच

इस स्टार ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे अंतिम मैच

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है, लेकिन उससे पहले ही उसे एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 सीरीज महमूदुल्लाह की अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। महमूदुल्लाह ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हां, इस सीरीज के बाद मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले रहा हूं। यह पहले से ही तय था। यह इस प्रारूप को छोड़ने का सही समय है और अब मैं वनडे पर ध्यान केंद्रित करूंगा।

38 वर्षीय महमूदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं और उन्होंने 17 वर्षों के लंबे करियर का समाप्त करने का फैसला किया है। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खेल के सबसे छोटे प्रारूप को छोड़ने के बाद बांग्लादेश को यह दूसरा झटका लगा है क्योंकि टीम ने 30 दिन के अंदर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने दो स्टार ऑलराउंडर को खो दिया है। बांग्लादेश के इस पूर्व टी20 कप्तान ने 2021 में अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा था।

Join Whatsapp