बीकानेर संभाग में आज मिले सर्वोधिक कोरोना पॉजिटिव,आंकड़ा पहुंचा दस हजार पार

बीकानेर संभाग में आज मिले सर्वोधिक कोरोना पॉजिटिव,आंकड़ा पहुंचा दस हजार पार

जयपुर।राजस्थान में लगातार बढ़ रहे नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में शनिवार को थोड़ी राहत मिली। प्रदेशभर में आज सुबह 44 नए कोरोना मरीज मिले जबकि कोटा में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई । इसके अलावा चूरू10, जयपुर9, कोटा 03, बीकानेर,दौसा,धौलपुर,जोधपुर,चितौडग़ढ़,बारां,भीलवाड़ा में 1-1 संक्रमित मरीज मिला । इन जिलों के अलावा एक संक्रमित अन्य राज्य से सामने आया । राज्य में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 10128 हो गया वहीं 219 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । आज मिले नए संक्रमितों में 11 प्रवासी लोग है । प्रदेश में प्रवासी मरीजों की संख्या 2924 हो गई है ।
480910 लोगों की कोरोना जांच
प्रदेशभर में अब-तक 4 लाख 80 हजार 910 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 4 लाख 65 हजार 349 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 5433 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
2525 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 2525 एक्टिव केस बचे है । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों पर नजर डाले तो 7384 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है जिनमें से 6855 लोगों को अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया जा चुका है। आज सुबह 25 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 37 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |