Gold Silver

31 अगस्त तक बन्द रहेंगे सभी धार्मिक स्थल

राजसमंद। कोरोना महामारी को देखते हुए आगामी 31 अगस्त तक जिले के सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। साथ ही किसी भी रामरसोड़े का संचालन भी नहीं होगा। जिला कलक्टर कार्यालय में शनिवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने ये जानकारी दी।बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के मुख्य मंदिरों केअधिकारियों ने भाग लिया एवं जिनकी सर्वसम्मति के साथ यह निर्णय किया गया। प्रदेश मेंकोरोना संक्रमण बढऩे से आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला क्षेत्र में स्थितश्रीनाथजी, द्वारकाधीश, चारभुजा एवं परशुराम महादेव मंदिर समेत सभी धार्मिक स्थानजिसमें गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद आदि शामिल हैं, आगामी 31 अगस्त तक बन्द रखने को कहा गया है। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि जिला क्षेत्र में संचालित होने वाले रामरसोड़ों का संचालन भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद से सभी तरह के धार्मिक स्थाल आम श्रद्धालुओं के लिए प्राय: बंद हैं।

Join Whatsapp 26