Gold Silver

कोरोना पॉजिटिव के सारे रिकार्ड टूटे, इन क्षेत्रों से आए पॉजिटिव

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है शहर में आये दिन 200 के पास कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी कोरोना का कहर नहीं टूट रहा है। बुधवार को 261 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के इन इलाको से आए है। मूंधड़ा चौक से 2 , दम्माणी चौक से 3 , आचार्य की घाटी, बेणीसर बारी के अंदर, ईदगाहबारी के अंदर से 3 , लखोटियों का चौक से 4, मघाराम गैस एजेंसी के पास 2 , लाल गुफा, बिस्सों का चौक, उस्ता बारी धरनीधर, आचार्य का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, जस्सूसर गेट के अंदर, बारह गुवाड़ा चौक, बीके स्कूल के पास, शीतला गेट से 2, नत्थुसर गेट के बाहर, पारीक चौक से 2, बांठियों का चौक, स्वामियों का मौहल्ला, डागा चौक, किराडूओं की गली, रांगड़ी चौक से 2 , नाहटा चौक, सिंगियों का चौक से 3 , छबीली घाटी, कल्ला गली बिस्सों का चौक से 4, बिन्नाणी चौक, सुराणों का मौहल्ला, डागा सेठियां मौहल्ला, खंजाची मौहल्ला, रघुनाथ मंदिर तेलीवाड़ा, बेदों का चौक, गोलछा मौहल्ला, गोगागेट से 2, बागड़ी मौहल्ले से 2, बेगानी चौक से 2, जवाहर नगर से 3 नत्थुसर बास से 4, मालियों का मौहल्ला, एमडीवी कॉलोनी से 5, मुक्ता प्रसाद से 9, बंगलानगर से 3, रामपुरा गली नंबर 7, पुरानी गजनेर रोड़, बिश्वकर्म कॉलोनी, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती गली नंबर 2, गली नंबर 20, रामपुरा, कुचीलपुरा से 3, पुरानी गिन्नाणी, अमरसिंह पुरा, सिविल लाइंस, सुरसागर, हनुमानहत्था से 2, गांधी नगर 2 , गर्वमेंट प्रेस के पास, पुलिस कॉलोनी से 2, पुलिस लाइंन क्वार्टर 13 और 28 से, माजिसा का बास, रथखाना से 2, कैलाश पुरी, 10वी आरएसी, जेएनवीसी से 7, केके कॉलोनी, मरुधर विहार, ज्योति कॉलोनी, तिलक नगर से 2, भगतसिंह, उदासर फांटा, शिवबाड़ी रोड़, रानी बाजार से 7, ट्रेफिक थाने से 2, सुर्दशन नगर, बल्लभ गार्डन, सार्दुल कॉलोनी, गंगाशहर रोड़ छिंपों का मौहल्ला, जेलवैल, सोनगिरी कुंआ, जेल रोड़, गोगागेट के अंदर, दाऊजी रोड़ से 2, प्रकाश चित्र के बीबीएस स्कूल,शास्त्री नगर से 3, गुरुद्वार के सामने, जोशीवाड़ा से 4, कोटगेट, बीदासर बारी, कोचरों का चौक से 2, फड़बाजार, सोनगिरी कुंआ, मोहल्ला व्यापारियान, हैड पोस्ट आफिस से 3, केईएमरोड़, बालबाडी स्कूल, शिव शक्ति नगर, पुरानी लेन गंगाशहर, बोथरा चौक, इंदिरा चौक, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, बाबा रामदेव कॉलोनी, न्यू लेन गंगाशहर, सेठियां मौहल्ला भीनासर, हरिराम मंदिर के पास, नोखा रोड़, पाबू चौक गंगाशहर, किसमीदेसर गंगाशहर, विश्वकर्म गली गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, भीनासर, छिंपों का मौहल्ला,
इन ग्रामीण क्षेत्रों से आए पॉजिटिव
लिखमीदेसर श्रीडूंगरगढ़, वार्ड 40 लूणकरनसर से 2, एसबीआई बैक लूणकरनसर, कालूबास, आडासर बास वार्ड 19, वार्ड 22, बज्जू कोलायत से 4, बिग्गा बास वार्ड 11, बाना श्रीडूंगरगढ़, छत्तरगढ़, गजनेर पुलिस थाना, खारी कोलायत से मरीज सामने आए

Join Whatsapp 26