दिल्ली में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 4308 नए पॉजिटिव केस

दिल्ली में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 4308 नए पॉजिटिव केस

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4308 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये है, अब तक के दिल्ली के सभी रिकॉर्ड टूट गए है. इसी के साथ यहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 लाख 5 हजार 482 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में हुई 28 मौत:
गत 24 घंटे में 28 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई. अब मृतकों की कुल संख्या 4 हजार 666 हो गई है. वहीं इलाज के बाद दिल्ली में अब तक 1 लाख 75 हजार 400 मरीज ठीक हुए है. जानकारी के मुताबिक इस वक्त दिल्ली में 25 हजार 416 मरीज हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में 1272 कंटेनमेंट जोन हैं.मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कोविड की जांच करने की संख्या बढ़ाने और मामलों के बढ़ने के कारण से कंटेनमेंट जोन की संख्या में इजाफा हो रहा है.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि तेजी से और बड़े पैमाने पर जांच के कारण से नए मामलों की संख्या बढ रही है और यह 10-15 दिनों में स्थिर हो जाएगा. गौरतल​ब है कि गत माह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर कोरोना वायरस की की जांच की संख्या दोगुनी करके हर रोज 40,000 की जाएगी.

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |