[t4b-ticker]

20 मार्च तक सभी निजी स्कूलों को करना होगा यह कार्य

खुलासा न्यूज बीकानेर। आरटीई में निशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने से पहले राज्य के निजी स्कूलों को स्कूल प्रोफाइल अपडेट करना होगा। स्कूल प्रोफाइल अपडेट करने के लिए पोर्टल 20 मार्च तक खुला रहेगा। इस अवधि में प्रत्येक निजी स्कूल को डाटा प्रोफाइल अनिवार्य रूप से अपडेट करना है। संबंधित सीबीईओ को इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। सीबीईओ को दायित्व दिया गया है कि वह संबंधित स्कूल से लिखित सर्टिफिकेट लेंगे कि प्रत्येक स्कूल ने स्कूल प्रोफाइल अपडेट कर दिया है। इसके लिए समस्त सीबीईओ लॉगइन में व्यवस्था की गई है।
प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में समस्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक को निर्देश जारी किए हैं। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में स्कूल प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई तो इसकी जिम्मेदारी सीबीईओ की होगी।

Join Whatsapp