
बीकानेर के इस युवा उद्यमी के सभी हुए कायल,कर रहे प्रशंसा






बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते देश पर आएं संकट में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी तरह अपना सहयोग करने का प्रयास कर रहा है। कोई प्रधानमंत्री राहत कोष तो कोई मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान कर रहे है। यहीं नहीं जिला कलक्टर राहत कोष में भी सहयोग करने वालों की कमी नहीं है। परन्तु बीकानेर का एक ऐसा युवा उद्यमी दीपक पारीक जिसने तीनों ही राहत कोष में सहयोग राशि देकर एक मिशाल पेश की है। युवा उद्यमी दीपक ने प्रधानमंत्री व जिला कलक्टर राहत कोष में 11-11 लाख तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रूपये के सहयोग के चैक जिला कल क्टर कुमारपाल गौतम को उनके कार्यालय में प्रदान किये। जिला कलक्टर ने दीपक के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे उद्यमियों की वजह से जरूरतमंदों के घरों में उजाला होगा।


