आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के सभी उपकरण जलकर हुए राख

आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के सभी उपकरण जलकर हुए राख

बीकानेर। तहसील के गांव हेमेरा में गुरुवार रात करीब 10 बजे तेज बारिश में रामलाल पुत्र शिवरतन ब्राह्मण के घर पर अकाशीय बिजली गिरी बिजली गिरने से रामलाल के घर पर पूरे मकान में दरारे आ गई ऊपर छत पर बने कमरे में छत टूट गई बिजली के उपकरण टीवी, फ्रिज, लाइट फिटिंग सब जल गए प्रत्यक्षदर्शी मनोज सारस्वत ने बताया की रात्रि करीब 10 बजे हम सो रहे थे तभी तेज धमाके के साथ मेरे पड़ोसी रामलाल के घर पर जोरदार धमाका हुआ हम सभी दहशत में आ गए और भागकर रामलाल के घर पर पहुंचे तो देखा पूरे मकान में दरारें आ गई बिजली फिटिंग बिजली के उपकरण सब जल गए ऊपर के कमरे की छत टूट गई गनीमत रही कि उस वक्त ऊपर के कमरे में कोई नहीं था रामलाल खुद नीचे के कमरे में था रामलाल ने बताया कि मैं उस वक्त चारपाई पर बैठा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था तभी तेज धमाके के साथ बिजली गिरी पांच मिनिट तक मुझे कुछ नहीं दिखा उसके बाद पड़ोसियों ने मुझे संभाला फिर हमने मकान का मोका मुआयना किया मेरे घर की छत पर बने कमरे की छत टूट कर नीचे गिर गई कमरे में रखा समान छत गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया बिजली के उपकरण जल गए लाइट फिटिंग जल गई नीचे बने पूरे मकान में दरारें आ गई सरपंच प्रतिनिधि गणपत गोदारा ने बताया की इस हादसे की खबर मिलने पर हम पीडि़त के घर पर पहुंचे और मोका मुआयना किया पीडि़त को करीब पांच लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है इसकी सूचना हमने जिला प्रशासन को पटवारी ,ग्रामसेवक और तहसीरदार के माध्यम से पहुंचाई है प्रशासन से उचित मुवावजे की मांग रखी है ताकि पीडि़त को नुकसान की कुछ भरपाई हो सके इस हादसे की सूचना पर समाजसेवी सुशील सारस्वत,मनोज शर्मा तुलसीराम सारस्वत बजरंग लाल सारस्वत आदि ने ग्रामपंचायत और सरपंच के माध्यम से पीडि़त को मुवावजा दिलवाने का आग्रह किया है

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |