कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए थर्ड ग्रेड टीचर्स के सभी डेप्यूटेशन खत्म, शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट - Khulasa Online

कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए थर्ड ग्रेड टीचर्स के सभी डेप्यूटेशन खत्म, शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेश की सरकार ने पिछली सरकार द्वारा किए गए थर्ड ग्रेड टीचर्स के सभी डेप्यूटेशन को खत्म कर दिया है। इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रिपोर्ट भी मांगी है। ग़ौरतलब है कि शिक्षा विभाग प्रति-नियुक्ति या कार्य व्यवस्था के लिए थर्ड ग्रेड टीचर्स को दूसरे विभागों में लगाया जाता रहा है। इन शिक्षकों के डेप्यूटेशन उनके निवास के शहर या शहर के पास किसी स्कूल, चुनाव शाखा, ब्लॉक आफि़स, डीईओ, एसडीएम कार्यालय या कलेक्ट्रेट में होती हैं। कुछ टीचर्स दूसरे विभागों में भी लगे हैं। शिक्षा मंत्री कार्यालय ने प्रति-नियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग से सूचना मांगी है। इस बारे में प्राइमरी शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मीटिंग लेने के बाद राज्य जि़ला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर प्रति-नियुक्ति पर चल रहे टीचर्स की सूचना का प्रपत्र भेजने के आदेश दिए हैं। भेजे गए इस प्रपत्र में एक जनवरी से लगा कर 20 मई तक की गई प्रति-नियुक्तियों की सूचना मांगी है। इसके साथ ही समस्त डेप्यूटेशन निरस्त कर प्रति-नियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों वापिस उनके मूल स्थान पर भेजने के आदेश दिए हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26