रामनिवास कूकणा सहित सभी 11 आंदोलनकारियों को न्यायलय से मिली जमानत, शाम को होगी रिहा

रामनिवास कूकणा सहित सभी 11 आंदोलनकारियों को न्यायलय से मिली जमानत, शाम को होगी रिहा

रामनिवास कूकणा सहित सभी 11 आंदोलनकारियों को न्यायलय से मिली जमानत, शाम को होगी रिहा
बीकानेर। रामनिवास कूकणा समेत सभी 11 आंदोलनकारियों को मिली जमानत मिली गई है। जिसमें एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हरिराम गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा भी शामिल, अधिवक्ता रामरतन गोदारा द्वारा मामले की पैरवी के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने दी जमानत। बताया जा रहा है कूकणा सहित सभी को शाम को रिहा किया जायेगा। कूकणा जेल से छूटने के बाद सीधे जाएंगे लूणकरणसर जहां कूकणा के समर्थन में सूरतगढ़ से सुमित चौधरी की अगुवाई में पैदल कूच कर रहे युवाओं के साथ होंगे शामिल, जमानत के बाद कूकणा ने कहा – न्यायपालिका पर हमारा भरोसा था और रहेगा। हमें जमानत पर रिहा करना सिर्फ़ राहत नहीं, बल्कि जनशक्ति की जीत है, हमारी यह लड़ाई किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि उन तमाम पीडि़त परिवारों के न्याय के लिए है, जिन्हें सिस्टम ने सुनना बंद कर दिया था. च्च्न्याय की लड़ाई जारी रहेगीज् झुकेंगे नहीं बता दें कि आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल व डॉ. बीएल स्वामी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर हुए आंदोलन में कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान लाठीचार्ज के बाद किया गया था गिरफ्तार

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |