
राज्यपाल कलराज मिश्र को भेंट की करमा बाई की तस्वीर अलका चौधरी ने।





न्यूज़
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी जी की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में करमाबाई जाट महिला संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल कलराज जी मिश्र के तेजास्थली शिक्षण संस्थान मूंडवा (नागौर) वार्षिकोत्सव मे आगमन पर संस्था का प्रतीक चिह्न माँ करमाबाई की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया व संस्था का परिचय दिया। उल्लेखनीय है इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी व भामाशाह आदरणीय धरम जी कुलरिया (नोखा सीलवास) को भी संस्था का प्रतीक चिह्न माँ करमाबाई की तस्वीर भेंट की गयी। संस्था की नागौर जिलासरंक्षक सुमीता जी भींचर मकराना प्रधान इस अवसर परउपस्थित हुयी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



