
एक साल बाद धरती पर आएंगे एलियन, जानिए किसने किया है ये दावा





नई दिल्ली। विज्ञान के हिसाब से एलियन सबसे विवादास्पद विषय है, जिस पर एक राय कभी नहीं बन पाई। कुछ वैज्ञानिकों के हिसाब से एलियंस होते हैं और कुछ के हिसाब से यह महज फरेब है, जिसका अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। लेकिन एलियंस की चर्चा फिर एक बार जोरों पर है। हाल ही में एक टाइम ट्रेवलर ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि अगले साल धरती पर एलियंस आने वाले हैं और उनका इंसानों के साथ युद्ध भी होगा। बता दें कि यह टाइम ट्रेवलर खुद को साल 2491 से होने का दावा करता है, इस ब्लॉग पर यह भी दावा किया गया है कि साल 2491 में कई तरह के एलियंस इंसानों की तरह ही धरती पर रहते हैं, जिन्हें निरोन कहा जाता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |