
भारत बंद को लेकर संभागीय आयुक्त से लेकर आईजी तक अलर्ट, अगर मचाया उपद्रव तो होगी कार्यवाही






भारत बंद को लेकर संभागीय आयुक्त से लेकर आईजी तक अलर्ट, अगर मचाया उपद्रव तो होगी कार्यवाही
बीकानेर। गुरुवार को एससी-एसटी वर्ग के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर के फैसले को लेकर कुछ संगठनों की ओर से 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को लेकर बुधवार को संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व आईजी एसपी ने संयुक्त रुप से प्रेसवार्ता कर कहा कि बीकानेर ही नहीं हमारी नजर पूरे संभाग स्तर पर है हम किसी तरह उपद्रव नहीं होंगे। पुलिस का पूरा जाब्ता रहेगा जो भी सार्वजनिक स्थान पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। हमने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है। आमजन को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे। पूरी चौकसी कर रखी है थाना स्तर पर भी अपने अपने इलाके में पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। प्रशासन ने कहा कि अगर अपने स्वचेछा से बंद रखे तो रखा सकता है कोई भी संगठन जबरदस्ती बंद नहीं करवायेंगी।


