
राजस्थान के इन जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट






जयपुर। राजस्थान में फीके पड़े मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को प्रदेश के 3 जिलों में अति भारी बारिश और सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के पांच जिलों को लेकर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 5 जिलों का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है, लेकिन बारिश के दौर के चलते अगले दो दिन तक तापमान में दो डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अलवर, झुंझुनूं और सीकर जिले में एक या दो स्थान पर अति भारी बारिश और जयपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उधर, झालावाड़, अजमेर, बारा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, दौसा, धौलपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो नागौर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जोधपुर जिले में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
इसी प्रकार रविवार को उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, राजसमंद जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में कहीं-कहीं मध्यम व हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
चार दिन साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग की माने तो मानसून की गतिविधियां तीन-चार दिन के भीतर कमजोर पड़ जाएंगी। उधर, 24 से 27 तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में बारिश का दौर धमा रहेगा। उधर, मौसम विभाग ने भी 23 से 25 अगस्त तक राजस्थान में किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है।


