
बीकानेर, जोधपुर संभाग के जिलों में 30KM तक तेज आंधी चलने का अलर्ट






खुलासा न्यूूज बीकानेर। राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। जिन शहरों में कल तापमान गिरा था और वहां पारा फिर से ऊपर चला गया। आज सबसे ठंडा शहर करौली रहा। करौली के अलावा चूरू, हनुमानगढ़, सिरोही, बारां, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, अलवर, भीलवाड़ा में भी मिनिमम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज हुआ। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके अलावा कल से एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में 30 किलोमीटर की स्पीड तक तेज हवाएं (आंधी) चलने के साथ ही धूल-मिट्टी भी उडऩे की संभावना जताई है। वहीं, आज देर शाम से ये पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके असर के कारण राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 12 फरवरी से एक बार पुन: उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।


