
प्रदेश के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में मौसम को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। 6 जून से राज्य में मौसम शुष्क रहने के साथ गर्मी तेज होने लगेगी। कई शहरों में तापमान अगले 3-4 दिन में बढ़कर 43-44 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ एरिया में आगामी दिनों में हीटवेव भी चल सकती है। राज्य में इस बार मानसून की एंट्री पिछले साल की तरह देरी से हो सकती है।
मानसून सामान्य से 7-8 दिन या उससे भी ज्यादा दिन की देरी से राज्य में प्रवेश कर सकता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक के अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, नागौर और जैसलमेर एरिया में मौसम में बदलाव के साथ थंडरस्टॉर्म गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं


